द फॉलोअप टीम, रांचीः
11 सितंबर 2023 को व्यापारी द्वारा डेली मार्केट थाना में प्राथमिक की दर्ज कर बताया गया था कि डेली मार्केट ब्रांच एसबीआई में जब वह पैसा जमा करने जा रहे थे उसी क्रम में बड़ा तालाब के पास शौचालय के पास गली में पैसों से भरा बैग कुछ अज्ञात अपराधी लूट कर फरार हो गए थे। बैग में करीब 35 लख रुपए थे और अपराधी अपाची बाइक से घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एसपी के निर्देश एक एसाईटी टीम का गठन किया गया और मामले का उद्वेदन किया गया। जांच में धीरज जालान, हर्ष गुप्ता, सचित साहू, श्याम सुंदर, अरुण कुमार, सुनील कुमार महतो को में गिरफ्तार किया गया। इन अभियुक्तों के पास से लूट का 20 लाख दस हजार और एक स्विफ्ट डिजायर कार, 15 मोटरसाइकिल और दो स्कूटी भी बरामद किया गया। मालूम हो कि इस कांड में अभियुक्त धीरज जालान के ऊपर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची के द्वारा झारखंड अपराध नियंत्रण अधिनियम 2002 के तहत धारा-3(1)(a),3(1),(b) (1) के तहत दिनांक- 10.06.2023 से 09.09.2023 तक प्रत्येक रविवार सुखदेवनगर थाना राँची के कार्यालय में उपस्थिती दर्ज कराने हेतु आदेश किया गया था। परन्तु धीरज जालान के द्वारा 06.08.2023 से अपनी उपस्थिती देना बंद कर दिया था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N