जामताड़ा
मिहिजाम थाना क्षेत्र के कानगोई मेन रोड पर 7 मार्च को हुए गोलीकांड की जांच में जुटी पुलिस को एक माह पूर्व हुई हत्या के आरोपी भी मिले हैं। इस मामले में पुलिस ने 1 नाबालिग सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के पीछे जमीन विवाद और 1.20 लाख रुपये के लेन-देन की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 मोबाइल फोन, 1 देशी पिस्टल, 2 मैगजीन, 1 जिंदा कारतूस और 1 पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है। घटना में राजद नेता भोला यादव के छोटे बेटे तथा पूर्व थाना प्रभारी प्रणय सत्यम के रिश्तेदार विनय यादव को निशाना बनाया गया था। जांच में पता चला कि विनय यादव पर हमला शांतनु महतो के 1.20 लाख रुपये नहीं लौटाने और राहुल राज के साथ गाली-गलौज व मारपीट के कारण किया गया। पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मानवीय सूत्रों की मदद से आरोपियों की पहचान की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शांतनु महतो (32), राहुल राज (18), सुमित गुप्ता (20), 1 नाबालिग और गोविंद यादव (21) शामिल हैं।
पुरानी हत्या से जुड़े मिले आरोपी
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इनमें से दो आरोपी 30 जनवरी की रात मिहिजाम थाना क्षेत्र के हांसी पहाड़ी में हुई लेफ्टि उर्फ राहुल सिंह की हत्या में भी शामिल थे। आरोपियों के ठिकानों से घटना में प्रयुक्त हथियार और पल्सर मोटरसाइकिल नाबालिग आरोपी के नव-निर्मित मकान की झाड़ियों से बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार के नालंदा, छपरा और जमुई जिले के निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में जामताड़ा के मिहिजाम और पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के रूपनारायणपुर में रह रहे थे।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) विकास आनंद लागुरी के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। इस दल में मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे, गुलशन कुमार सिंह, वृजन राम, अजय कुमार, आरक्षी संतोष कुमार सिंह, तकनीकी शाखा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।