logo

डीसी की तरह अब सचिव से लेकर डीडीसी व अन्य संवर्ग के अधिकारियों का भी होगा बड़े पैमाने पर ट्रांसफर

TRANSFER3.jpg

द फॉलोअप डेस्क
जिस तरह राज्य के 24 में 20 जिलों के डीसी बदल दिए गए। उसी तरह अब सचिवालय में भारी पैमाने पर ट्रांसफर का सीन बन गया है। उम्मीद है कि जल्द ही ट्रांसफर का अगला कदम अंजाम तक पहुंचेगा। इसके कई कारण हैं। हरि कुमार केसरी के रिटायरमेंट के बाद कोल्हान का प्रमंडलीय आयुक्त का पद खाली है। विनय चौबे के जेल जाने के बाद पंचायती राज सचिव का पद रिक्त है। इसके बाद आज जिन 20 जिला उपायुक्तों का स्थानांतरण किया गया और उनमें 17 अधिकारी वेटिंग फॉर पोस्टिंग में चले गए हैं। एक सिरे से निदेशक बागवानी, निदेशक आईटी, निदेशक उच्च शिक्षा, निदेशक जेसेक, निदेशक पर्यटन, सीईओ जेएसएलपीएस, निदेशक अंकेक्षण, एमडी जियाडा, निदेशक प्राथमिक शिक्षा, एनडी झारक्राफ्ट, डीडीसी दुमका, डीडीसी रांची, डीडीसी कोडरमा, निदेशक सह सदस्य सचिव बाल संरक्षण संस्था, संयुक्त सचिव कार्मिक का पद रिक्त हो गया है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस बदलाव में सचिव, विशेष सचिव, अपर सचिव, संयुक्त सचिव से लेकर विभिन्न जिलों के डीडीडी भी बदले जाएंगे।

Tags - Jharkhand IAS transfer secretary DDC