द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के खेलगांव आवासीय परिसर से लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह का शव बरामद हुआ है। शुरुआती जांच के अनुसार उन्हेंने अपने घर पर आत्महत्या कर ली है। खेलगांव थाना प्रभारी योगेश कुमार ने बताया कि दिवाकर सिंह का शव बिल्डिंग के पार्किंग एरिया से मिला। उन्होंने यह भी कहा कि दिवाकर सिंह डिप्रेशन से जूझ रहे थे, जिससे आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी मिलने पर अपडेट जारी किया जाएगा।