द फॉलोअप डेस्कः
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े लैंड स्कैम मामले में जेल में बंद जमीन कारोबारी अफसर अली को ईडी ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उसे पीएमएलए कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान ईडी ने कोर्ट से 6 दिनों की रिमांड की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने आग्रह को स्वीकार करते हुए 6 दिनों की रिमांड की मंजूरी दे दी है। इस केस में यह चौथी गिरफ्तारी है। अफसर अली के बारे में बताया जाता है कि वह किसी का भी हूबहू हस्ताक्षर करने में माहिर है। जाली डीड तैयार करने, मूल डीड में छेड़छाड़ करने में इसे विशेषज्ञता रही है। पिछले वर्ष 13 अप्रैल को सेना के कब्जे वाली जमीन का जाली दस्तावेज बनाने के मामले में यह गिरफ्तार हुआ था। इसके पास से जाली डीड बनाने से संबंधित स्टाम्प व अन्य सामग्री की बरामदगी हुई थी। उस वक्त से ही यह न्यायिक हिरासत में है। अब ईडी इसे हेमंत केस में भी रिमांड पर लेगी।