logo

रामगढ़ : भारतमाला प्रोजेक्ट के लिए जमीन का अधिग्रहण, इन गांवों में लोगों से ली जाएगी जमीन

bharatmala_project.png

रामगढ़:
राज्य के रामगढ़ जिला में भारतमाला प्रोजेक्ट (Bharatmala Project) (चरण-2, लॉट-9, पैकेज-3) के लिए जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। इस क्रम में 676.0920 एकड़ जमीन प्रोजेक्ट (676.0920 Acres Project) के लिए ली जानी है। इस संबंध में सड़क,परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways) ने अधिसूचना जारी कर दी है। रामगढ़ के जिन गांवों में अधिग्रहण होगा,उसके जमीन मालिक नोटिफिकेशन (land owner notification) जारी होने के लिए 3 सप्ताह के भीतर अपनी अपत्ति जिला भू-अर्जन पदाधिकारी के पास दर्ज करा सकते है। जमीन मालिक की आपत्तियों को सुने जाने के बाद जमीन के मसले पर आगे कार्रवाई होगी।

मांडु ब्लॉक के बडकाचुंबा सहित अन्य गांवों में जमीन अधिग्रहण
सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के मुताबिक रामगढ़ के मांडु ब्लॉक के बडकाचुंबा सहित अन्य गांवों में जमीन अधिग्रहण किया जाएगा। मंत्रालय के मुताबिक भारतमाला प्रोजेक्ट-2 के तहत वाराणसी से कोलकाता तक 4/6 लेन  (ग्रीन फील्ड) एक्स्प्रेस कंट्रोल एक्सप्रेस वे का निर्माण होना है। यूपी, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में इस प्रोजेक्ट के तहत अधिग्रहण हो रहा है।

कुछ के मकान भी टूटेंगे
जानकारी के मुताबिक झारखंड के बड़काचुंबा, बोंगाबार, बुमरी, छोटकी डुंडी, दिगवार, हरवे, जोबला, करमा और सण्डी उर्फ तिलैया गांव इस लिस्ट में हैं। इन गांवों में ली जाने वाली अधिकांश जमीन की प्रकृति कृषि योग्य, परती, जंगल, निजी, गैर मजरूआ परती के अलावा सरकारी भी है। इस दौरान कुछ लोगों के मकान भी टूटेंगे।