logo

Ranchi : पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर हो कार्रवाई: लंबोदर महतो

panchayatsachiv3.jpg

रांची: 

झारखंड में बजट सत्र जारी है। शुक्रवार को सदन में पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का मामला उठा। शून्यकाल के दौरान आजसू विधायक लंबोदर महतो ने पंचायत सचिव अभ्यर्थियों का मामला उठाया। कहा कि बीते पांच साल से पंचायत सचिव अभ्यर्थियों को नियुक्ति का इंतजार है। 

पंचायत सचिव अभ्यर्थियों के साथ अन्याय
लंबोदर महतो ने कहा कि नियुक्ति पत्र के इंतजार में आंदोलनरत पंचायत सचिव अभ्यर्थियों पर गुरुवार को लाठीचार्ज किया गया। लंबोदर महतो ने कहा कि ये अन्याय है। लंबोदर महतो ने लाठीचार्ज करने वाले प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। 

तीर्थनाथ आकाश का अनशन खत्म हो
लंबोदर महतो ने झारखंडी भाषा संघर्ष समिति द्वारा जारी उपवास का मामला भी सदन में उठाया। उन्होंने शून्यकाल के दौरान ये मामला उठाया। कहा कि समिति के संयोजक तीर्थनाथ आकाश सहित दर्जनों लोग बीते 48 घंटे से उपवास पर हैं। लंबोदर महतो ने सदन से उनका अनशन तुड़वाने की मांग की।