द फॉलोअप टीम, देवघर:
राजद सुप्रीमो लालू यादव सोमवार को सुबह साढ़े 6 बजे पत्नी राबड़ी देवी के साथ बाबा बैद्यनाथ मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। लालू-राबड़ी ने 21 लीटर दूध से बाबा बैद्यनाथ का अभिषेक किया। पूजा के बाद लालू ने कहा कि बाबा के यहां माथा टेका, देश दुनिया सबके लिए प्रार्थना की, सबका भला हो। वे बाबा बैद्यनाथ के दरबार में लंबे समय बाद पहुंचे हैं। इसके बाद वे बाबा बासुकीनाथ के दरबार में हाजिरी लगाने जाएंगे। शाम में उनका हवाई मार्ग से ही वापस लौटने का कार्यक्रम है। बता दें कि अपने नेता के स्वागत के लिए राजद के सभी 24 जिला जिलाध्यक्ष देवघर पहुंचे हैं। लालू यादव के देवघर आगमन को लेकर एयरपोर्ट व परिसदन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। रविवार को झारखंड के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व विधायक भोला यादव, सुरेश पासवान, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव के साथ लालू-राबड़ी एयरपोर्ट से बाहर आए। हाथ जोड़कर सबका अभिवादन स्वीकार किया। अपने नेता के स्वागत में समर्थकों ने फूलों की वर्षा की। बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़े का भी इंतजाम किया गया था।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N