द फॉलोअप डेस्क
रांची के सदर हॉस्पिटल में मरीजों की सुविधा के लिए लेबोरेटरी इंफार्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम (एलआईएमएस) लगाया जा रहा है। इससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। वे एक क्लिक पर अपनी रिपोर्ट मोबाइल पर प्राप्त कर सकेंगे और कहीं से भी प्रिंट करा सकेंगे। साथ ही हॉस्पिटल में सैंपल कलेक्शन एक ही स्थान पर होगा और बार कोड से संबंधित विभागों में भेज दिया जाएगा। वहीं टेस्ट के बाद रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड हो जाएगी और मरीज को रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज मिलेगा। इसके बाद OTP डालकर वे अपनी रिपोर्ट डाउनलोड कर सकेंगे। इससे मरीजों को रिपोर्ट के लिए हर दिन हॉस्पिटल की दौड़ नहीं लगानी होगी। वे मैसेज आने के बाद रिपोर्ट संबंधित डॉक्टरों को दिखा सकेंगे। यह व्यवस्था मरीजों की परेशानी को कम करने में मदद करेगी।