logo

Ranchi : ईडी दफ्तर पहुंचे कोल्हान के तीनों डीएमओ, खनन लीज आवंटन मामले में होगी पूछताछ

ed3.jpg

रांचीः
खनन लीज आवंटन मामले में अब ईडी अपने जांच का दायरा बढ़ा रही है। ईडी ने कोल्हान के तीन डीएमओ को पूछताछ के लिए रांची एडी दफ्तर तलब किया है। अब कोल्हान के तीनों डीएमओ से ईडी पूछताछ करेगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पूछताछ देर शाम तक चलेगी जिसके बाद कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।


 इन तीनों को तलब किया गया 
तीनों डीएमओ रांची ईडी दफ्तर पहुंच गये हैं। चाईबासा डीएमओ निशांत को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, इसके साथ पूर्वी सिंहभूम के डीएमओ संजय कुमार से भी पूछताछ होगी। वहीं खरसावां के सन्नी कुमार को भी ईडी ने तलब किया है।