logo

हनुमान मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई कलश यात्रा, सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

YATRA.jpg

द फॉलोअप डेस्क

कालाझरिया के पास रामपुर गांव में रविवार को हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए। इस यात्रा में भाजपा नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कलश यात्रा के दौरान पारंपरिक ढोल ताशे की धुन पर वीरेंद्र मंडल थिरकते नजर आए। वहीं, वीरेंद्र मंडल के कलश यात्रा में सम्मिलित होने से रामपुर वासियों में खुशी देखी गई।

 

यह भी पढ़ें: नाव में पर्यटक बैठाने को लेकर पतरातू डैम पर खूनी संघर्ष, दो दर्जन घायल, कई रिम्स रेफर

धार्मिक अनुष्ठानों में बढ़-चढ़कर लेना चाहिए हिस्सा

कालाझरिया के रामपुर गांव के मुख्य यजमान माली मंडल के घर में भव्य मंदिर निर्माण के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान वीरेंद्र मंडल ने कहा कि भव्य हनुमान मंदिर का निर्माण होना हम सभी सनातनीयों के लिए बड़े ही गर्व की बात है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन से समूचे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल का वातावरण देखा जाता है। हमारे अंदर से भी नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। वहीं, उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक अनुष्ठानों में हम सब को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। मुख्य रूप से श्यामसुंदर मंडल, राजेंद्र मंडल ,विनोद मंडल, गौरी शंकर मंडल, पाचू मंडल, नीलांबर मंडल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT