logo

HC में जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले की सुनवाई, फाइनल रिपोर्ट निचली अदालत में दाखिल  

JUDGEUTTAM.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार को धनबाद के जज उत्तम आनंद हत्याकांड मामले की सुनवाई हुई। सीबीआई की ओर से वरीय अधिवक्ता अनिल कुमार ने कोर्ट को मौखिक बताया कि जांच पूरी हो गई है। साथ ही फाइनल रिपोर्ट निचली अदालत में दाखिल की गई है। इसके बाद हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई 21 अक्टूबर निर्धारित की है। इस मामले में धनबाद सीबीआई की विशेष अदालत ने 6 अगस्त 2022 को दोषी राहुल वर्मा और लखन वर्मा को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने दोषियों पर 25-25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था। 

वाट्सएप चैट की रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

जानकारी हो कि जज उत्तम आनंद की 28 जुलाई 2021 को ऑटो से टक्कर मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में स्पीडी ट्रायल हुआ था। सीबीआई की ओर से हाईकोर्ट में दायर स्टेटस रिपोर्ट में बताया गया था कि अभियुक्तों की वाट्सएप चैट की रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस पर कोर्ट ने कहा कि रिपोर्ट में कुछ संदिग्ध नहीं मिला है, साथ ही निचली अदालत से अभियुक्तों को सजा भी सुना दी है तो अब इस मामले में आगे की सुनवाई की जाएगी।

Tags - झारखंड न्यूज झारखंड न्यूज झारखंड हाईकोर्ट Jharkhand News Jharkhand High Court