द फॉलोअप डेस्क
JSSC-CGL परीक्षा में कथित तौर पर हुए पेपर लीक मामले में CID की SIT जांच कर रही है। इसमें अब उन्हें कुछ साक्ष्य मिले हैं, जो अभ्यर्थियों द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अभ्यर्थियों ने SIT को 22 सितंबर को पहली पाली में सामान्य ज्ञान पेपर-3 की परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब का वीडियो और फोटो साक्ष्य के तौर पर दिया है। इस दौरान अभ्यर्थियों ने दावा किया है कि 21 सितंबर यानी परीक्षा से एक दिन पहले रात करीब 10:57 बजे ही अभ्यर्थियों को फोन पर सवालों के जवाब मिल गए थे। इसके बाद जब अगले दिन परीक्षा के बाद इनका प्रश्न पत्र से मिलान किया गया, तो अधिकतर प्रश्नों के जवाब एक जैसे पाए गए। ऐसे में अभ्यर्थियों ने साक्ष्य के रूप में SIT को 5 मोबाइल फोन भी सौंपा है।
बताया जा रहा है कि साक्ष्य के संबंध में SIT द्वारा अभ्यर्थियों से पूछताछ की गई है। साथ ही इसकी फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है ताकि पता चल सके कि अभ्यर्थियों का दावा सही है या नहीं। जानकारी हो कि SIT रातू थाना में दर्ज FIR की जांच कर रही है, जिसे हजारीबाग के रहने वाले राजेश प्रसाद की शिकायत पर दर्ज किया गया था। बता दें कि इस मामले की जांच के लिए CID ने एक विज्ञापन जारी कर लोगों से पेपर लीक के सबूत मांगे थे।अभ्यर्थियों ने CID को सौंपे साक्ष्य
बताया जा रहा है कि अभ्यर्थियों ने तीन परीक्षा केंद्र से मिले साक्ष्य के वीडियो-फोटो CID की SIT को उपलब्ध कराया है। इनमें पहला साक्ष्य गिरिडीह के रहने वाले रामचंद्र मंडल की ओर से दिया गया है। इसमें बताया गया है कि वह 22 सितंबर की सुबह परीक्षा देने बलियापुर केंद्र पर पहुंचे, जहां एक शख्स फोन पर बात करते हुए कागज पर कुछ लिख रहा था। इसके बाद उन्होंने अपने मोबाइल से उस कागज की फोटो ली और परीक्षा देने चले गए। परीक्षा के बाद उन्होंने पाया कि उस कागज में जिन सवालों के जवाब लिखे थे, वही सवाल परीक्षा में पूछे गए थे।
CID को सौंपा गया एक अन्य साक्ष्य धनबाद के कुमार बीएड कॉलेज स्थित केंद्र का है। यह प्रेमलाल ठाकुर ने SIT को सौंपा है। इसमें बताया गया है कि एग्जाम से पूर्व एक परीक्षार्थी फोन पर बात कर रहा था। बात करते समय वह कागज पर कुछ लिख रहा था। ऐसे में जब उससे पूछा गया कि वह क्या लिख रहा है, तो वह व्यक्ति भागने लगा। साथ ही उसने कागज भी फाड़कर फेंक दिया। अभ्यर्थी ने बताया कि उस कागज में भी परीक्षा में पूछे गए सवालों के जवाब लिखे हुए थे।
SIT को तीसरे साक्ष्य के रूप में परीक्षा शुरू होने से पहले रातू के मखमंदरों केंद्र की एक तस्वीर सौंपी गई है। इस तस्वीर के मुताबिक परीक्षा से पहले एक अभ्यर्थी कागज पर कुछ लिखते हुए देखा गया। बताया जा रहा है कि उसमें सवालों के जवाब लिखे हुए थे।
HC ने लगाई है रिजल्ट जारी करने पर रोक, 22 को होगी सुनवाई
बता दें कि JSSC-CGL परीक्षा में कथित तौर पर पेपर लीक विवाद सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने इसका रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने यह रोक अगले आदेश तक के लिए लगाई है। हालांकि, हाईकोर्ट ने बताया है कि इस दौरान डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन जारी रहेगा। हाईकोर्ट इस मामले में अगली सुनवाई 22 जनवरी को होगी। जानकारी हो कि JSSC ने विवाद के सामने आने के बाद से लगातार पेपर लीक के आरोप से इनकार किया है। JSSC ने दावा किया है कि एग्जाम में कोई पेपर लीक नहीं हुआ है।