logo

इंतज़ार की घड़ी हुई समाप्त, आज से JSSC-CGL की परीक्षा के एडमिट कार्ड होंगे डाउनलोड 

jssc_office4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
JSSC-CGL के अभ्यर्थियों के वर्षों का इंतज़ार आज समाप्त होने वाला है। आज से JSSC-CGL की परीक्षा का एडमिट कार्ड अभ्यर्थी JSSC के ऑफ़िशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड का लिंक आ सकता है। आपको बता दें कि 28 जनवरी और 4 फ़रवरी को CGL की परीक्षा होनी है। आज शाम ही यह साफ़ हो पाएगा कि किसकी परीक्षा 28 जनवरी को है और किसकी परीक्षा 4 फ़रवरी को है। आज सिर्फ़ उनके एडमिट कार्ड डाउनलोड होंगे जिनकी परीक्षा 28 जानकारी को होगी। और जिनकी परीक्षा 4 फ़रवरी को होगी उनके एडमिट कार्ड 28 जनवरी से डाउनलोड होंगे।


अंतिम समय तक परीक्षा के लिया बना रहा सस्पेंश
JSSC-CGL की परीक्षा होगी या नहीं होगी इसपर अंतिम समय तक सस्पेंश बना रहा। लेकिन पिछले JSSC ने एक आवश्यक सूचना जारी कर यह साफ़ कर दिया था कि परीक्षा अपने निर्धारित समय पर होगी। इससे पहले मीडिया में यह खबर भी छपी कि परीक्षा पर संशय बरकरार है। क्योंकि जीतने कैंडिडेट हैं उस हिसाब से परीक्षा लेने के लिये सेंटर अलोकेट नहीं हो पा रहा है। उसके बाद है JSSC की तरफ़ से ऑफ़िशियल जानकारी साझा की गई। 
पिछले 4 महीने में 2 बार टली थी परीक्षा
बता दें कि पहले यह परीक्षा अक्टूबर 2023 में प्रस्तावित थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से टल गई। इसके बाद आयोग ने कहा कि 16-17 दिसंबर को परीक्षा होगी लेकिन एजेंसी द्वारा परीक्षा कराने में असमर्थता जताने के बाद परीक्षा फिर स्थगित हो गई। 15 दिसंबर 2023 को राज्यभर से जुटे अभ्यर्थियों ने जेएसएससी कार्यालय के बाहर धऱना प्रदर्शन किया था। फिर, आयोग ने 28 जनवरी और 4 फरवरी 2024 को परीक्षा का तारीख निर्धारित की। बीच में यह कयास लगे कि जिलों में परीक्षा केंद्र तैयार नहीं है और परीक्षा एकबार फिर टल सकती है। हालांकि, उसी दिन शाम को आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा निर्धारित तिथि को ही होगी। 


2016 से परीक्षा का इंतज़ार कर रहे हैं अभ्यर्थी 
बता दें कि 2016 से ही अभ्यर्थी JSSC CGL की परीक्षा का इंतज़ार कर रहे हैं। हर बार फॉर्म निकलता है लेकिन परीक्षाएं नहीं हो पाती है। पिछले दिनों राज्य भर से छात्र JSSC कार्यालय के बाहर परीक्षा कराने की माँग को लेकर जमा भी हुए थे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\