द फॉलोअप डेस्क
जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन से ईडी की टीम सीएम आवास में पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी ओर सीएम आवास के बाहर हलचल तेज है। JMM कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए हैं। बताया जा रहा है कि रामगढ़ ज़िला अध्यक्ष के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में जेएमएम कार्यकर्ता पहुंचे हैं, जो सड़क पर बैठ गए हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जबतक वो मुख्यमंत्री से नहीं मिलेंगे वह सड़क से नहीं हटेंगे। बता दें कि सुबह से ही सीएम आवास के बाहर जेएमएम कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। कार्यकर्ता राजभवन के नजदीक पहुंचकर लगातार हेमंत सोरेन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे।
8 फाइल 300 सवाल के साथ पहुंचे के ईडी अधिकारी
ईडी के कुछ अधिकारी कुछ और फाइलों को लेकर सीएम आवास पहुंचे हैं। 8 फाइलों और 300 सवाल के साथ ईडी अधिकारी अंदर गए हैं। पांच सेट फाइल लेकर ईडी अधिकारी पहुंचे है। बता दें कि ED की टीम 9 गाड़ियों के काफिले में CM हाउस पहुंची है। इनमें से 3 गाड़ियों में अधिकारी थे, जबकि 6 गाड़ियां उनकी सुरक्षा में तैनात थीं। ED के कुल 7 अधिकारी पूछताछ के लिए रांची पहुंचे हैं। इनमें तीन अधिकारी दिल्ली से आए हैं। पूछताछ से पहले CM हाउस में तैनात स्पेशल ब्रांच ने सभी अफसरों की जांच की। बता दें कि CRPF के जवान और ED के अधिकारी बॉडी कैमरा लगाकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। अबतक सीएम से पूछताछ शुरू हो चुकी होगी।
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
सीएम आवास के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री आवास के आसपास पैनी नजर रखने के लिए 900 से ज्यादा पुलिस पदाधिकारी-जवान तैनात किए गए हैं। वहीं ईडी दफ्तर के बाहर दो डीएसपी के साथ 4 इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। खुद DGP अजय कुमार सीएम आवास में मौजूद है। वहीं महाअधिवक्ता भी मुख्यमंत्री आवास में ही हैं।बता दें कि मुख्यमंत्री आवास से 50 मीटर दूर पार्टी के झंडा-बैनर लेकर लोग सीएम के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं।कार्यकर्ता लगातार बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश में है लेकिन पुलिस उन्हें रोककर खड़ी है।