logo

JMM ने विधायक दिनेश विलियम मरांडी से मांगा स्पष्टीकरण, पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर एक्शन 

VV.jpg

रांची 
JMM ने अपने लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी से स्पष्टीकरण मांगा है। पार्टी के खिलाफ बयानबाजी पर ये एक्शन लिया गया है।  इस बाबत विनोद कुमार पाण्डेय, महासचिव, केन्द्रीय समिति की ओर से पत्र जारी किया गया है। 
इसमें कहा गया है, विभिन्न जनसंवाद माध्यमों एवं सोशल मिडिया प्लेटफॉर्मों पर आपके द्वारा दिये गए वक्तव्य से ऐसा प्रतित हो रहा है कि पार्टी एवं गठबंधन के द्वारा लिये गए निर्णय के विरूद्ध आपके द्वारा मुखरता से सार्वजनिक मंचों पर बोला जा रहा हैं। अपनी असहमती को पार्टी के उचित मंच पर न रख कर सार्वजनिक मंचों पर रखना गंभीर अनुशासनहिनता की श्रेणी में आता है। 


इस कारण आप को कारण पृच्छा पत्र जारी किया जाता है कि किन परिस्थितियों में आपके द्वारा पार्टी एवं गठबंधन के निर्णय के विरूद्ध सार्वजनिक मंचों पर वक्तव्य दिया गया। यदि आपके पक्ष में कोई उत्तर है तो पत्र प्राप्ती के समय से 24 घंटे के अन्दर अपना पक्ष लिखित रूप से केन्द्रीय कार्यालय को प्रेषित करें की क्यों नहीं आप पर अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जाये। जवाब नहीं मिलने अथवा संतोषप्रद जवाब नहीं होने की स्थिति में अनुसाशनात्मक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि लिट्टीपाड़ा से इस  बार मोर्चा ने विलियम को टिकट नहीं दिया है, इसलिए वे नाराज चल रहे हैं। 


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking latest

Trending Now