logo

JMM नेता कुणाल सारंगी ने किया पलामू कप का उद्घाटन, कहा- सरकार कर रही खिलाड़ियों के लिए काम

palamuu.jpg

द फॉलोअप डेस्क
JMM नेता कुणाल सारंगी ने पलामू कप सीजन 2 का उद्घाटन किया। इस टूर्नामेंट का आयोजन JMM युवा मोर्चा द्वारा किया जा रहा है। इसकी अध्यक्षता युवा मोर्चा अध्यक्ष सन्नी शुक्ला और संचालन सचिव आशुतोष विनायक कर रहे हैं। इसके उद्घाटन समारोह में JMM जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा, प्रोफेसर एस सी मिश्रा और क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर सिंह समेत कई नेता उपस्थित रहे। 

बता दें कि उद्घाटन समारोह में कुणाल सारंगी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। पलामू कप के मुख्य प्रायोजक अभिषेक सिंह ने उन्हें अंगवस्त्र और बुके देकर सम्मानित किया। इस दौरान अपने संबोधन में कुणाल सारंगी ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश का इमोशन है। मैं झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन से भी जुड़ा हुआ हूं। पलामू में क्रिकेट की असीम संभावनाएं हैं। इस कारण हमारी सरकार खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर काम कर रही है। मैं पलामू के खेल मैदानों को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।खिलाड़ियों को मिला शानदार मंच
वहीं, JMM जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद सिन्हा ने युवा मोर्चा को पलामू कप के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इसके साथ कहा कि पलामू कप से खिलाड़ियों को एक शानदार मंच मिला है। युवा मोर्चा ने इस टूर्नामेंट के लिए मेहनत से क्रिकेट का पिच भी तैयार किया है। हम चाहते हैं कि पलामू से भी खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करें।

कबड्डी और खो-खो के खिलाड़ियों को किया सम्मानित
इस मौके पर कुणाल सारंगी और राजेंद्र सिन्हा ने कबड्डी और खो-खो के राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में JMM सचिव सन्नू सिद्धिकी, केंद्रीय समिति सदस्य संजीव तिवारी, मुन्ना सिन्हा, सुनील तिवारी, वरिष्ठ नेता देवेंद्र तिवारी, दीपक तिवारी समेत कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

Tags - JMM leader Kunal Sarangi Inauguration Palamu Cup State News