द फॉलोअप डेस्क
दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 (Swachh Survekshan2023) की जारी अखिल भारतीय रैकिंग में झारखंड को 16वां रैंक मिला है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में झारखंड के दो शहर रांची व धनबाद है। रांची इस श्रेणी में 32वें नंबर पर है, जबकि धनबाद का रैंक 40 है। वहीं, झारखंड में लौहनगरी जमशेदपुर को एक लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में क्लिन सिटी के रूप में सम्मानित किया गया है। इसके अलावा 25 हजार से ज्यादा आबादी वाले नगर 'निकायों में बुंडू को क्लिन नगर निकाय के रूप में सम्मानित किया गया है।
और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत
स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) झारखंड और राज्य शहरी विकास अभिकरण के निदेशक अमित कुमार ने राज्य भर से पहुंचे निकायकर्मियों खासकर राज्य सरकार की ओर से नव नियुक्त नगर प्रशासकों, कार्यपालक पदाधिकारियों और नगर प्रबंधकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमें और बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। स्वच्छ सर्वेक्षण की रैंकिंग का तौर-तरीका बदला है। ऐसे में हमें सफाई के साथ-साथ स्ट्रेटजी के साथ कुछ अन्य बिंदुओं पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारे शहरों को गार्बेज फ्री स्टार रैंकिंग और ODF++ प्राप्त करने की जरूरत है। तभी हम देश के अव्वल शहरों का मुकाबला कर पाएंगे और झारखंड के शहरों को अव्वल नंबर पर ला सकेंगे।
झारखंड सरकार और नगर निकायों ने उठाए ये कदम
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\