द फॉलोअप डेस्क:
झारखंड पुलिस में शीर्ष स्तर पर अधिकारियों के पद खाली हैं। वर्तमान में हालात यह है कि झारखंड पुलिस के जिस विभाग के पास बड़ी जिम्मेवारी है,वहां ही शीर्ष पद रिक्त पड़े हैं। स्पेशल ब्रांच के शीर्ष पद के लिए दूसरे अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके साथ ही एडीजी रैंक में स्पेशल ब्रांच में किसी की तैनाती नहीं हुई है। जबकि स्पेशल ब्रांच विभाग के पास राज्यभर की खुफिया सूचना जुटाने की जिम्मेवारी होती है। वो इस विभाग को झारखंड पुलिस की आंख और कान कहा जाता है। स्पेशल ब्रांच अधिकारियों के कुल 34 पद में से 12 खाली और कुछ प्रभार के भरोसे चल रहे हैं।
ये पद खाली पड़े हैं
एडीजी, डीआईजी, दो एसपी, एसपी सीएम सुरक्षा, डीएसपी रांची सिटी, डीएसपी रांची ग्रामीण, डीएसपी सीएम सुरक्षा, डीएसपी गढ़वा,डीएसपी जमशेदपुर, एक डीएसपी के पद खाली हैं। मालूम हो कि स्पेशल ब्रांच की अपराधिक से लेकर पॉलिटिकल गतिविधियों पर खुफिया नजर होती है। साथ ही रणनीति के लिए लोकल पुलिस को यह अलर्ट भी करती है। ऐसे में 12 अधिकारियों के पद खाली होने से और प्रभार पर चलने से काम पर प्रभाव पर रहा है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N