द फॉलोअप डेस्कः
सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखंड के पोटोबाड़ा बनचौका आदि क्षेत्रों का गुरुवार की सुबह झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का ने भ्रमण किया। ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने उनको बताया कि आज भी इस क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं की घोर कमी है। लेकिन, कोई भी देखने वाला नहीं है। गांव में बिजली, पीने का पानी, सड़क, प्रधानमंत्री आवास, वृद्धा पेंशन नाली सहित कई प्रकार की समस्या है। जिसे बार-बार प्रशासन के समक्ष रखने के बाद भी अब तक दूर नहीं किया गया। पिछले दिनों सरकार आपके द्वार में भी इन बातों को रखा गया था। लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मनरेगा के तहत कार्य होता है लेकिन बिचौलिए हावी है। जिसे दूर करने की आवश्यकता है। पूर्व मंत्री ने कहा वर्तमान सरकार आम लोगों के हितों का ख्याल नहीं रख रही है और क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण इस प्रकार की समस्या है। लेकिन झारखंड पार्टी जमीन से जुड़कर आपकी समस्याओं को दूर करेगी। इसलिए एक बार आप झारखंड पार्टी का सहयोग करें।
अंधविश्वास से दूर रहने की सलाह
उन्होंने सर्पदंश मामले में लोगों को अंधविश्वास में ना आकर अस्पताल ले जाने की बात कही तथा जमीन में ना सोते हुए उचित व्यवस्था करने की बात कही। पूर्व मंत्री के साथ झापा युवा जिला अध्यक्ष संदेश एक्का, जिला परिषद सदस्य अनीता सोरेंग एवं बोलबा प्रखंड अध्यक्ष शशि तोपनो भी थे। सन्देश एक्का ने कहा कि लगातार क्षेत्र भ्रमण के दौरान बिजली पानी सड़क जैसी समस्याओं की कमी की जानकारी मिल रही है। जिसे बारी-बारी से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है । आने वाले दिनों में इन समस्याओं को पूरी तरह से समाप्त की जाएगी। जिला परिषद सदस्य अनीता सोरेन ने कहा कि आपकी समस्याओं को दूर किया जाएगा। गांव में शराब, अंधविश्वास आदि चीजों से बचने की आवश्यकता है। इस मौके पर फूलमनी तिर्की, दोमोनिक बिलुंग, अनथ बिलुंग ,संजय बिलुंग झारखंड पार्टी की ओर से बिरसा मांझी, अमन खेस्स,आमोस मिंज, हीरा प्रधान,मोहन प्रधान,मरसेंन बिलुंग,रसाल ख़लखो सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N