logo

झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आज होगा रांची आगमन, रमेश बैस होंगे महाराष्ट्र रवाना

cp_radhakrishnan.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के नए राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का आज रांची आगमन होगा। वहीं रमेश बैस शाम 3:30 बजे महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे। जबकि नए राज्यपाल शाम 5:50 बजे रांची पहुंच जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार वह एयरपोर्ट से सीधे स्टेट गेस्ट हाउस के लिए पस्थान करेंगे। जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।

ये भी पढ़े: झारखंड की खट्टी-मीठी यादों को लेकर 17 फरवरी को रमेश बैस महाराष्ट्र के लिए होंगे रवाना


सीपी राधाकृष्णन को तमिलनाडु का मोदी कहा जाता
सीपी राधाकृष्णन 18 फरवरी यानि कल 11:30 बजे राजभवन स्थित बिरसा मंडप में राज्यपाल की शपथ लेंगे। उन्हें झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अपरेश कुमार सिंह शपथ दिलाएंगे।बता दें कि सीपी राधाकृष्णन को तमिलनाडु का मोदी कहा जाता है। सीपी राधाकृष्णन ने 16 साल की उम्र मे ही आरएसएस का दामन थाम लिया था। वह तमिलनाडु में भाजपा का एक मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने अपने बलबूते तमिलनाडु में भाजपा को मजबूत बनाया। उनकी बदौलत ही भाजपा तमिलनाडु में जगह बना पाई। सीपी राधाकृष्णन साउथ से भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं।


रमेश बैस को विदाई देने पहुंचेगे सीएम सोरेन
रमेश बैस शाम 3:30 बजे महाराष्ट्र के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्हें रांची एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। वहीं उन्हें विदाई देने के लिए सीएम हेमंत सोरेन सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। बता दें कि रमेश बैस जुलाई 2021 में राज्य के राज्यपाल बनें थे। इसके साथ ही वह हमेशा सुर्खियों में रहें। अपने कार्यकाल के दौरान सरकार को आईना दिखाने की कोशिश में कई बार राजभवन और राज्य सरकार के बीच टकराहट भी दिखी। बता दें कि रमेश बैस अब महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किए गए है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT