रांची:
भारतीय जनता पार्टी रांची महानगर द्वारा महानगर अध्यक्ष के.के. गुप्ता के नेतृत्व में कमिश्नरी चौक के समीप हेमंत सरकार के " पाप का घड़ा फोड़ " एवं शहीद चौक से कमिश्नर ऑफिस चौक तक जन आक्रोश मार्च भारी बारिश के बीच निकाला गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने उक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि इस राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चलने वाली सरकार के मात्र 32 महीने के कार्यकाल में 4,000 से अधिक महिलाओं के साथ बलात्कार व हत्या के मामले में घटना घटी यह पूरे राज्य के लिए शर्म की बात है। राज्य सभा सांसद व प्रदेश महामंत्री आदित्य प्रसाद साहू ने कहा कि हेमंत सरकार महिला विरोधी है इस राज्य में महिला असुरक्षित है।
सरकार पर लगाया तुष्टिकरण का आरोप
मौके पर उपस्थित सी.पी.सिंह ने कहा कि हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति और लव जिहादियों को संरक्षण देने वाली सरकार है। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे महानगर बीजेपी अध्यक्ष के.के.गुप्ता ने कहा कि जब तक अंकिता के हत्यारे शाहरुख को फांसी की सजा नही हो जाती उनके परिजनो को पर्याप्त मुवावजा राशि एवं परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी नहीं मिल जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
राज्य सरकार चाहती तो एयर एंबुलेंस से देश के किसी बड़े हॉस्पिटल जैसे एम्स में भेजकर अंकिता की जान बचा सकते थे लेकिन इलाज कराना तो बहुत दूर की बात है सरकार का एक प्रतिनिधि भी अब तक मृतक के परजनो से नहीं मिला यह कितना असंवेदन शीलता को दर्शाता है। कार्यक्रम का संचालन वरुण साहु एवं धन्यवाद ज्ञापन बलराम सिंह ने किया।
पाप का घटाफोड़ कार्यक्रम में शामिल हुए लोग
जन आक्रोश मार्च एवं पाप का घड़ाफोड़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक प्रकाश, आदित्य प्रसाद साहु, सि.पी.सिंह,के.के.गुप्ता, पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष फ्रोफेसर यदुनाथ पाण्डेय,बालमुकुंद सहाय, नवीन जयसवाल,सुबोध सिंह गुड्डू , आरती सिंह, अमित सिंह,आरती कुजूर,पवन साहु,प्रतुल शाहदेव,संजय जयसवाल,ललित ओझा,शोभा यादव, मुनचून राय, प्रेम वर्मा, रमेश सिंह,ललित ओझा,कृपा शंकर सिंह,राजू सिंह,निरज सिंह, जितेन्द्र सिंह पटेल, राकेश सिंह राकेश कुमार गुड्डू , सूर्य प्रभात,अनिता वर्मा, रोमित नारायण सिंह,रामलगन राम, गोपाल सोनी, जॉनी वॉकर खान, रेणुका मुर्मू,सीमा सिंह,विनोद सिंह,सुवेश पाण्डेय, रणधीर सिंह, भानू सिंह, उमेश यादव, विकाश रवि, इंद्रजीत यादव, पप्पू जयसवाल, सुजित शर्मा, नीलेश सिंह , पप्पू वर्मा,कमाल खान, मिंटू चौबे, रमेश बर्मन, गणेश साहु,आदि उपस्थित थे।