logo

चान्हो के मदरसे में झारखंड एटीएस की छापेमारी, हिरासत में मुफ्ती

cus.jpg

रांची
चान्हो के चटवल में गुरूवार सुबह झारखंड एटीएस की टीम ने एक मदरसे में छापेमारी की है और वहां से पूछताछ के लिए मुफ्ती को ले गयी है। अलकायदा इंडियन सब कांटिनेंट मॉड्यूल को लेकर एटीएस ने यह छापेमारी की है और मदरसे से मुफ्ती मोहम्मद रहमतुल्लाह को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है। मामले को लेकर मुफ्ती मोहम्मद रहमतुल्लाह के भाई मोहम्मद एजाज ने कहा कि उनके भाई मदरसे में पढ़ाने का काम करते हैं।

उन्हें पुलिसवाले अपने साथ ले गये हैं। एजाज ने कहा कि उनका भाई बेकसूर है और छापेमारी में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। गांव का मदरसा सिर्फ बच्चियों के लिए है और यहां लड़कियां पढ़ती है। इलाके के लोगों और मुफ्ती के परिजनों ने कहा कि हमें नहीं पता कि आखिर क्यों उन्हें पुलिसवाले अपने साथ ले गये हैं।


 

Tags - ATScustodyJharkhand News