रांची
चान्हो के चटवल में गुरूवार सुबह झारखंड एटीएस की टीम ने एक मदरसे में छापेमारी की है और वहां से पूछताछ के लिए मुफ्ती को ले गयी है। अलकायदा इंडियन सब कांटिनेंट मॉड्यूल को लेकर एटीएस ने यह छापेमारी की है और मदरसे से मुफ्ती मोहम्मद रहमतुल्लाह को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गयी है। मामले को लेकर मुफ्ती मोहम्मद रहमतुल्लाह के भाई मोहम्मद एजाज ने कहा कि उनके भाई मदरसे में पढ़ाने का काम करते हैं।
उन्हें पुलिसवाले अपने साथ ले गये हैं। एजाज ने कहा कि उनका भाई बेकसूर है और छापेमारी में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा है। गांव का मदरसा सिर्फ बच्चियों के लिए है और यहां लड़कियां पढ़ती है। इलाके के लोगों और मुफ्ती के परिजनों ने कहा कि हमें नहीं पता कि आखिर क्यों उन्हें पुलिसवाले अपने साथ ले गये हैं।