द फॉलोअप डेस्क
आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर बुधवार को रांची पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने किया। सहजानंद चौक से कडरू तक मतदाताओं में विश्वास जगाने और शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया था। इस दौरान फ्लैग मार्च में सिटी एसपी के अलावा यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर और अरगोड़ा थाना प्रभारी समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे।
आपको बता दें, झारखंड विधानसभा चुनाव 2 चरणों में होगा। इसमें पहले चरण का मतदान 13 नवंबर और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होगा। वहीं, चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आयेंगे।