logo

जयराम की पार्टी को चुनाव आयोग से मिली मान्यता, JBKSS बना JLKM

रोगीोस2.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
जयराम महतो की पार्टी झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति (जेबीकेएसएस) अब झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के नाम से जाना जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग ने झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता प्रदान की है। इस बाबत निर्वाचन आयोग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी दिलीप कुमार वर्मा ने जेएलकेएम के केंद्रीय अध्यक्ष जयराम महतो को पत्र प्रेषित कर सूचना दी है। अब चुनाव आयोग जल्द ही इस राजनीतिक दल को चुनाव चिन्ह आवंटित करेगा।


मालूम हो कि जेबीकेएसएस अध्यक्ष जयराम महतो ने पार्टी के रूप में संगठन का नाम बदल कर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा किया था और भारतीय निर्वाचन आयोग में रजिस्ट्रेशन दाखिल कर मोर्चा को एक राजनीतिक दल के रूप में मान्यता देने का आग्रह किया था। चुनाव आयोग ने आवश्यक सभी अहर्ताओं को पूरा करने के बाद इस पर निर्णय लिया। 


प्रत्याशियों से विधानसभा चुनाव के लिए मांगा गया आवेदन
इधर, जयराम महतो की पार्टी की ओर से भी विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन मांगा गया है। जयराम महतो ने इस संबंध में आम सूचना जारी की है। जारी आम सूचना में कहा गया है कि ऐसे लोग जो विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक है। वे आठ से 13 अगस्त तक आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते है।