रांची:
इंतजार की घड़ी खत्म होती है झारखंड में आज मैट्रिक और इंटर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट नामकुम स्थित जैक के कार्यालय से घोषित किया जाएगाl इस मौके पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मौजूद रहेंगेl बता दें कि परीक्षा 23 मार्च को ली गयी थी। 4 लाख मैट्रिक के परीक्षार्थी और 66 हजार इंटरमीडिएट साइंस के छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे।
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो करेंगे रिजल्ट घोषित
गौरतलब है कि मैट्रिक की परीक्षा 20 अप्रैल और इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा 25 अप्रैल को समाप्त हुई थीl जैक के सचिव मोहित कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की मौजूदगी में मैट्रिक और इंटरमीडिएट साइंस की रिजल्ट घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी jacresults.com से भी अपना परिणाम देख सकते हैंl