द फॉलोअप डेस्क
JAC इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर यानि आज से शुरू हो गई है। छात्र-छात्राएं 12 दिसंबर से बिना किसी लेट फाइन के आवेदन कर सकते हैं। वहीं 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लेट फाइन के साथ अवेदन किया जा सकता है। बता दें कि इस प्रक्रिया में स्कूलों के नियमित,स्वतंत्र और पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। जानकारी हो कि बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जो कि 26 फरवरी तक जारी रहेगी।
ऐसे भरें परीक्षा फॉर्म
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के फॉर्म को भरने के लिए छात्र-छात्राओं को कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले जाना होगा। इसमें सबसे पहले मोबाइल नंबर,ईमेल आईडी,आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र,बैंक खाते का पासबुक, नामांकन पर्चा शामिल हैं।
पहली पाली में मैट्रिक व दूसरी पाली में इंटर की परीक्षा
जानकारी हो कि बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। परीक्षा 6 फरवरी 2024 से शुरू होगी, जो कि 26 फरवरी तक जारी रहेगी। पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षा आयोजित की जाएगी। सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 तक पहली पाली की परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम के 5:20 बजे तक आयोजित की जाएगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N