logo

इंतजार खत्म, आज इस समय जारी हो जाएगा JAC बोर्ड के 10वीं और साइंस 12वीं का रिजल्ट 

JAC10.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं साइंस का रिजल्ट आज प्रकाशित किया जा सकता है। छात्रों के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो रिजल्ट जारी करेंगे। रिजल्ट जारी करने की सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जैक आज मैट्रिक का रिजल्ट दोपहर 3 बजे घोषित कर सकता है।


इस तरह से ली गई थी परीक्षा
इस साल जैक के द्वारा कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 14 मार्च से 3 अप्रैल तक किया गया था। वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 14 मार्च से 5 अप्रैल तक हुआ था। परीक्षा सफलतापूर्वक खत्म हुई थी। आज बच्चों को अपने रिजल्ट का इंतजार है, क्योंकि इसके बाद ही वह अपने मनपसंद कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे। झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं में 4,33,718 व 12वीं साइमस में 74 हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया था। 

ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट

छात्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। बस इसके लिए वेबसाइट पर जाकर JAC Exam 2023 Result के विकल्प का चयन करना होगा। इसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करने को कहा जाएगा। उक्त दोनों जानकारी दर्ज करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई पड़ जाएगा। मार्कशीट को आप भविष्य के लिए डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : http://https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT