logo

खत्म होने वाला है इंतजार, बस इस दिन जारी हो जाएगा JAC बोर्ड के 10वीं और साइंस 12वीं का रिजल्ट 

JAC7.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड एकेडमिक काउंसिल बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं साइंस की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो गया है। ऐसे में अगले सप्ताह किसी भी दिन रिजल्ट प्रकाशित किया जा सकता है। छात्रों के मन में परीक्षा के परिणामों को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। बच्चों के दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं। वह सोच में डूबे हैं कि आखिर कब परिणाम घोषित होंगे और कब वह अपने मनपसंद स्कूल व कॉलेज में एडमिशन ले पाएंगे। तो बता दें कि मैट्रिक व इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ 20 से 25 मई के बीच जारी किया जा सकता है। कॉपी जांच की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसके बाद इंटर आर्ट्स व कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। 

3 लाख से अधिक बच्चों ने दी थी परीक्षा
इस साल जैक के द्वारा कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 14 मार्च से 3 अप्रैल तक किया गया था। वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 14 मार्च से 5 अप्रैल तक हुआ था। परीक्षा तो सफलतापूर्वक खत्म हो चुकी है लेकिन अब बच्चों को इंतजार है इसके रिजल्ट आने का। झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं वार्षिक परीक्षाओं में इस वर्ष लगभग 3 लाख से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिए।  जैक बोर्ड का परिणाम आप आधिकारिक वेबसाइट www.jacresults.com में जाकर चेक कर पाएंगे। 

 हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT