logo

JAC 10th Result 2024 : हजारीबाग की ज्योत्सना स्टेट टॉपर, पहले तीन स्थान पर लड़कियों का कब्जा

jac_building10.jpg

द फॉलोअप डेस्क

झारखंड में 4 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हो चुका है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग की छात्रा ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 प्रतिशत अंक लाकर राज्य भर में टॉप किया है। वहीं सनात संजोरी (इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग) - 98.6 प्रतिशत अंक लाकर राज्यभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। करिश्मा कुमार (इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग) -98.4 प्रतिशत, सृष्टि सौम्या (इंदिरा गांधी बालिका हाई स्कूल हजारीबाग) - 98.4 प्रतिशत अंक लाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इस बार 90.39 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। 


2 लाख 5 हजार 110 छात्र ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास 
इस बार राज्यभर में बनाए गए 1238 परीक्षा केंद्रों पर कुल 4,21,678 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 3 लाख 38 हजार 398 स्टूडेंट्स परीक्षा में पास हुए हैं। इनमें से 2 लाख 5 हजार 110 छात्र ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा पास किया है। द्वितीय श्रेणी से  53 लाख 33 हजार छात्र पास हुए। तृतीय श्रेणी 19 हजार 555 छात्र पास हुए हैं। 91.91 प्रतिशत बच्चियां हुई सफल वहीं 89 फीसदी लड़कों ने बाजी मारी है।
टॉप 5 जिले कौन जानिए
जमशेदपुर – 94%
हजारीबाग- 93%
लातेहार- 93.23%
कोडरमा- 92%


रोल कोड व रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे
जैक परिणाम लिंक को jacresults.com पर और वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर एक्टिव किया जाएगा। रोल कोड व रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे। स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकेंगे। विद्यार्थी ध्यान रखें कि जब तक उन्हें स्कूल से मार्कशीट नहीं मिलती तब तक जैक वेबसाइट से डाउनलोड की गई मार्कशीट ही उनके काम आएगी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • jacresults.com पर जाएं
  • होम पेज पर कक्षा 10वीं का रिजल्ट लिंक ओपेन करें
  • अपना रोल कोड और रोल नंबर डालें और सबमिट बटन पर क्लि करें
  • अपनी मार्कशीट चेक करें

झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट SMS के जरिए करें चेक

यदि छात्र अपना जेएसी 10वीं रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने में असमर्थ हैं, तो वे SMS सेवा का उपयोग करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आइए इसका तरीका जानते हैं.

  • JHA10 लिखे और रोल नंबर टाइप करें. इस मैसेज को 567675 पर भेज दें।
  • RESULTJAC10RollCode + रोल नंबर पंजीकरण संख्या टाइप करें और इसे 56263 पर भेजें.
Tags - JharkhandJharkhand newsJAC resultJAC matric result