द फॉलोअप डेस्क
धनबाद में कोयला कारोबारी अनिल गोयल और दीपक पोद्दार के ठिकाने पर गुरुवार को भी IT की रेड जारी रही। IT के हाथ आज 300 करोड़ का अवैध निवेश का हाथ लगा है। जिसे आईटी ने जब्त कर लिया है। जिसमें 200 करोड़ दीपक पोद्दार और 100 करोड़ अनिल गोयल ने किया है। बता दें कि आज से पहले यानि गुरुवार को एक करोड़ और बुधवार को करीब 3 करोड़ नकद रुपए मिलने की बात सामने आई थी। इसके साथ ही भारी मात्रा में जेवरात मिलने की भी बात सामने आई है। जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
12 से अधिक लॉकर किए सील
आयकर विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार दोनों उद्यमियों के 12 से अधिक लॉकर सील किए गए हैं। विभिन्न लोकेशनों में चल रही छापेमारी पूरी होने के बाद ही लॉकर खोला जाएगा। जब तक आयकर विभाग लॉकर की जांच नहीं करेगी, तब तक सील लॉकरों को खोला नहीं जा सकेगा। बड़ी संख्या में बैंक खाते भी मिले हैं। इन खातों की जांच से भी अहम खुलासे की संभावना है। इसके अलावा विभिन्न ठिकानों पर कोयले का काफी स्टाक मिला है। इसकी जांच के लिए बीसीसीएल, सीसीएल, सीएमपीडीआइएल एवं सेल भिलाई से विशेषज्ञ को बुलाया गया है।
टैक्स चोरी को लेकर हो रही कार्रवाई
आईटी की टीम को जमीन से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं। इस दस्तावेजों की आईटी जांच कर रही है। दीपक पोद्दार की वेडलॉक होटल की संपत्ति का आकलन किया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर आईटी की टीम कुछ भी नहीं बोल रही है। आईटी की यह रेड कारोबारियों की टैक्स चोरी को लेकर चल रही है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\