द फॉलोअप डेस्कः
दुनिया में एक से बढ़कर एक अजीबों गरीब घटना घटती है। कुछ घटना तो ऐसी होती है जिसे देखने सुनने के बाद कलेजा मुंह को आ जाता है। ऐसी ही एक घटना घटी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में। यहां एक निर्माणाधीन इमारत से एक लोहे की छड़ गिर गई। यह गिरते हुए सीधे एक 26 वर्षीय युवक की पीठ में घुस गई। जब युवक पर छड़ गिरी तो उस वक्त उसके हाथ में मोबाईल था। आर्श्चय की बात यह है कि उसके हाथ से वह मोबाइल नहीं छूटा। वह लगातार मोबाइल चलाता रहा।
अब खतरे से बाहर है युवक
इसके बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन के बाद छड़ को बाहर निकाला गया। पुलिस ने बताया कि युवक रविवार शाम को बदलापुर कस्बे में एक इमारत में सीसीटीवी लगा रहा था, तभी यह घटना हुई। बदलापुर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि लोहे की छड़ उसकी पीठ में घुसी और उसका अगला हिस्सा सामने से बाहर आया। अधिकारी ने कहा कि युवक की हालत अब पहले से बेहतर है। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।