द फॉलोअप डेस्क
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर यूपीए व एनडीए के नेताओं का लगातार चुनावी सभा हो रहा है। मुख्यमंत्री भी लगातार चुनावी सभाएं कर रहे हैं। इस बीच जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने शुक्रवार को यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में मदकपुर चौड़ी गोला सहित दर्जनों गांव घूम कर वोट मांगा। लोगों से बजरंग महतो को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। इरफान अंसारी ने कहा कि मैं अपनी बहन ममता देवी का कर्ज उतारने आप लोग के बीच आया हूं।
मुसीबत में बहन ने दिया था मेरा साथ
विधायक इरफान अंसारी ने लोगों से कहा कि मेरे मुसीबत के दिनों में सबसे पहले अगर किसी ने साथ दिया था तो वह मेरी छोटी बहन ममता थी। आज मेरी बहन मुसीबत में है तो मेरा दायित्व बनता है कि मैं अपनी बहन की मदद करने यहां आऊं। उन्होंने कहा कि सब की आवाज को बुलंदी से उठाने वाली हमारी छोटी बहन को एक साजिश के तहत फंसा कर जेल भेज दिया गया। मगर रामगढ़ की जनता अच्छे से जानती है कि उनकी नेत्री को फंसाया गया। इसका मुंहतोड़ जवाब कांग्रेस के प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाकर दें।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT