logo

इरफान अंसारी ने सड़क दुर्घटना में मारे गए यासीन अंसारी की पत्नी को 4.5 लाख नगद सौंपा

mihi.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने सड़क दुर्घटना में मारे गये एक शख्स के परिजनों से मुलाकात की। परिवार से मिलकर उनका ढ़ांढस बांधा। मृतक यासीन अंसारी के परिवार वालों को 4.5 लाख रुपये की सहायता राशि दी। मृतक मिहिजाम थाना क्षेत्र के बेवा गांव का रहने वाला था। विधायक ने यासीन के परिवार से थाना परिसर में ही मुलाकात की है। इरफान अंसारी ने कहा कि मैं यासीन को वापस तो नहीं ला सकता लेकिन परिवार की मदद जरूर कर सकता हूं। परिवार का इकलौता कमाने वाला था शख्स दुनिया से चला गया। इस कारण परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है। यासीन की पत्नी और पांच बेटियां हैं।  परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। 


कल चार घंटे रुककर सुलझाया मामला 
गौरतलब है कि कल जिस जगह पर सड़क दुर्घटना हुई थी वहां विधायक लगभग 4 घंटे रूके थे। उन्होंने मामले को सुलझाया और गाड़ी वाले से 4 लाख का मुआवजा परिवार को दिलाया। अपनी तरफ से उन्होंने 50 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता परिवार को दी है। इरफान अंसारी ने मौके पर कहा कि आगे भी परिवार वालों को जो भी जरूरत है होंगी वह मैं पूरा करूंगा। पीएम आवास पेंशन और अनाज की व्यवस्था भी विधायक करा दी गई है। लेकिन इस मौके पर इरफान अंसारी थोड़े नाराज भी दिखे। उन्होंने कहा कि बड़े ही शर्म की बात है कि कुछ नेता लाश पर भी राजनीति करते हैं। यह लोग यहां भी अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश करते हैं। लोगों को भड़का कर विवाद बढ़ाना चाहते हैं। जामताड़ा की जनता को जरूरत है कि वह ऐसे लोगों की पहचान करे और उनका बॉयकॉट करे।