द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के छह पुलिस अधिकारियों को हैदराबाद में मिड टर्म के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसको लेकर सरकार की तरफ से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। दरअसल, हैदराबाद में 15 मई से मिड टर्म ट्रेनिंग शुरू हो रही है, जो तीन सप्ताह तक चलेगी। इसके लिए झारखंड कैडर के छह भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारी जल्द ही हैदराबाद जाएंगे। ट्रेनिंग पर जाने वाले आईपीएस अधिकारियों में IG अभियान एवी होमकर, DIG जैप सुनील भास्कर, DIG सीआईडी एम तमिलवानन, DIG कार्मिक विजयालक्ष्मी, DIG एसीबी शैलेंद्र सिन्हा और जैप 2 के कमांडेंट इंद्रजीत महथा शामिल हैं।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT