द फॉलोअप डेस्क
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। इस भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों को भी आमंत्रित किया गया है। ये वहीं जज हैं जिन्होंने राम जन्मभूमि के पक्ष में फैसला सुनाया था। बता दें कि इस कार्यक्रम में लगभग 300 से ऊपर वीआईपी लोग शिरकत करेंगे। इसमें कई उद्योगपति, फिल्मस्टार,क्रिकेटर के नाम शामिल हैं।
इन पांच जजों को भेजा गया न्योता
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या मामले में फैसला देने वाले 5 जजों को भी न्योता भेजा गया है। इनमें प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ के अलावा, तत्कालीन प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और पूर्व प्रधान न्यायाधीश एस ए बोबडे, पूर्व न्यायाधीश अशोक भूषण और एस अब्दुल नजीर को प्राण प्रतिष्ठा का न्योता भेजा गया है। इन्होंने 9 नवंबर 2019 को यह ऐतिहासिक फैसला सुनाया था।
अब 2 दिन नहीं हो सकेंगे दर्शन
बता दें कि भगवान राम के स्वागत के लिए अयोध्या नगरी पूरी तरह तैयार है। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। अब केवल 2 दिन बाद रामलला का दर्शन लोग कर सकेंगे। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को फिनिशिंग टच देने के लिए 20 और 21 जनवरी से दर्शन रोके जा रहे हैं। 20 जनवरी से दूसरे शहरों से आने वाले लोगों का प्रवेश अयोध्या में रोका जाएगा। अयोध्या-फैजाबाद के लोग भी परिचय पत्र के साथ ही शहर में आ-जा सकेंगे। बता दें कि अभी तक अस्थाई मंदिर में 6 इंच के रामलला की चांदी की प्रतिमा के दर्शन करने राम भक्त पहुंच रहे थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\