द फॉलोअप डेस्कः
तमाम जिम्मेवारियों के बावजूद जिसके चेहरे पर कभी दबाव, सिकन हावी नहीं हो पाया उसका नाम है शैलेश। ये कहना अतिश्योक्ती नहीं होगी कि जो थके नहीं, रूके नहीं, डिगा रहे वैसे पलामू में ब्यूरोक्रेसी का दूसरा नाम बन गए शैलेश कुमार सिंह। कोरोना काल से लेकर अब तक सेवादारी के रूप में प्रख्यात जिले के प्रभावी पद पर अपनी सेवा दे चुके एनडीसी शैलेश कुमार सिंह को इंडियन रोटी बैंक ने सम्मानित किया। राष्ट्रीय उप-प्रभारी दीपक तिवारी के आवासीय कार्यालय में आयोजित सादे समारोह में कोर कमिटी सदस्य सोनू सिंह नामधारी एवं प्रदेश संरक्षक साहेब नामधारी समेत आईआरबी टीम ने बुके एवं शॉल देकर शैलेश सिंह के उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस दौरान आईआरबी प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि नाम के अनुरूप शैलेश कुमार सिंह की छवि हिमालय की तरह अडिग रहा। जिनसे पलामू के युवा को सक्रिय, सजग, सुलभ रहने की कार्यशैली सीखनी चाहिए। अपने पद के अलावा हमेशा अधिकतर प्रभार लेकर भी जिम्मेदारी के साथ सभी पदों का निर्वहन कर शैलेश कुमार सिंह ने पलामू में अधिकारी के तौर पर अलग छवि गढ़ी है, वो अन्य के लिए अनुकरणीय है।
याद रखेगा पलामू ुउनकी सेवा
इंडियन रोटी बैंक के सदस्यों ने कहा कि कोरोना काल में दिन-रात प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर आपदा से निपटने वाले सेवादार अधिकारी को पलामू हमेशा याद रखेगा। जो जनता के लिए हमेशा सुलभ, काम के प्रति सजग एवं जनकल्याण के लिए संवेदनशील रहे हैं। दीपक तिवारी ने कहा कि पंचायत चुनाव को संजीदगी से संपन्न कराने वाले जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी के तौर पर शैलेश कुमार सिंह ने लोकसभा, विधानसभा जैसे सभी चुनाव अपनी कार्यकुशलता के बदौलत अमली जामा पहनाया। इनके ट्रांसफर के उपरांत पलामू को हमेशा इनकी कमी खलेगी। सम्मान समारोह में पलामू जनसेवक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक पाण्डेय, रोटी बैंक के सहयोगी सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार, कुणाल किशोर, जिला कॉर्डिनेटर मनीष यादव, राकेश तिवारी मिकू, दक्ष तिवारी मौजूद रहे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N