logo

रांची में 19 और 20 अप्रैल को भारतीय वायुसेना का एयर शो, सदर SDO ने लिया तैयारी का जायजा 

AIR_SHOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
भारतीय वायुसेना का पहला एयर शो 19 और 20 अप्रैल को रांची के खोजा टोली आर्मी मैदान नामकुम में होने जा रहा है, जो झारखंड के लिए एक ऐतिहासिक और रोमांचक क्षण रहेगा। रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देश पर कार्यक्रम से संबंधित  सभी इंतजाम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तैयारी में लगा है, जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची, उत्कर्ष कुमार द्वारा आर्मी ग्राउंड खोजा टोली नामकुम रांची में जिला के सभी वरीय पदाधिकारियों एवं कार्यक्रम से जुड़े सभी कर्मी के साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया।  
19 और 20 अप्रैल को होने वाले एयर शो कार्यक्रम को लेकर सारी आवश्यक इंतजाम को लेकर लगातार जिला प्रशासन द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर कई दिशा-निर्देश दिया जा रहें है। जिसमें गणमान्य  एवं अन्य सभी पब्लिक की बैठने की व्यवस्था, तथा उनके लिए पार्किंग व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, बैरिकेट, मेडिकल टीम, एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, बम निरोधक दस्ता, सिस्टम, साइनेज एवं अन्य व्यवस्था शामिल हैं। 

जिला प्रशासन द्वारा 19 एवं 20 अप्रैल 2025 को होने वालें एयर शो को लेकर एयर शो को लेकर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। 19 अप्रैल को बड़ी संख्या में स्कूली बच्चें को इस भव्य एयर शो के लिए आमंत्रित किया गया है। ताकि वे हमारे देश की एयरफोर्स द्वारा दिखाए जा रहें करतब को देखें ताकि वे आने वाले भविष्य में एयर फ़ोर्स में जा कर देश की सेवा में अपना योगदान देकर अपने प्रदेश और देश का नाम रौशन करेंगे। शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा, कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व सुबह 08:30 बजे तक सभी को अपना-अपना निर्धारित स्थान ग्रहण कर लेना है। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम अपने शानदार हवाई करतबों से आसमान में जादू बिखेरेगी। यह शो सुबह 9:45 से 10:45 बजे तक दोनों दिन एक-एक घंटे के लिए आयोजित होगा। इस दौरान जिला के सभी वरीय पदाधिकारी, नगर निगम, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम, स्थानीय थाना प्रभारी एवं कार्यक्रम से सम्बंधित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

Tags - Jharkhand News Jharkhand Hindi News Ranchi News Ranchi Latest News Indian Air Force Air Show