logo

गोड्डा : इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप यादव आज करेंगे नामांकन

pradeep_yadav_photo.jpg

द फॉलोअप डेस्क
गोड्डा लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव आज नामांकन दाखिल करेंगे। प्रदीप यादव के नामांकन में झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कल्पना मुर्मू सोरेन सहित कई दिग्गज मौजूद रहेंगे। बता दें कि पहले चर्चा थी कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे प्रदीप यादव के नामांकन में शामिल होंगे लेकिन व्यस्तता के कारण वे नहीं आ पा रहे हैं। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रदीप यादव मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। गोड्डा में आखिरी चरण यानि की 1 जून को मतदान होना है। 


मल्लिकार्जुन खड़गे नहीं आ सकेंगे नामांकन के दिन
पूर्व में गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के नॉमिनेशन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाग लेने की बात कही गई थी, लेकिन अन्य जगहों में जनसभा में व्यस्तता के कारण वे गोड्डा नहीं आ सकेंगे। कांग्रेस के गोड्डा जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि मल्लिकार्जुन खड़गे नॉमिनेशन के बाद चुनाव प्रचार के लिए गोड्डा आएंगे।

प्रदीप यादव के जनसभा में ये रहेंगे मौजूद

दिनेश यादव ने बताया कि जनसभा में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन, झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के अलावा झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता के साथ ही राजद के प्रदेश महासचिव संजय यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, दीपिका पांडेय सिंह, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी मौजूद रहेंगे।


गोड्डा में बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर
बताते चलें कि गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे और कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव में आमने-सामने की टक्कर है। दोनों ही अपनी-अपनी पार्टी के दिग्गज नेता हैं। निशिकांत दुबे चौथी बार चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं। वहीं प्रदीप यादव एक बार सांसद रह चुके हैं और पोड़ैयाहाट विधानसभा से पांच बार के विधायक हैं।

Tags - Jharkhand newsGodda loksabha seatPradeep YadavCM Champai sorenKalpana soren