द फॉलोअप डेस्कः
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बजट पेश करते हुए बताया कि चम्पाई सोरेन की सरकार ने पीडीएस दुकानदारों के हित में फैसला लिया है। डीलर कमीशन की राशि 100 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़कर 150 रुपये प्रति क्विंंटल किया गया है। उन्होंने बताया कि मंहगाई को देखते हुए यह फैसला डीलरों के हित में लिया गया है।
जनवितरण प्रणाली संघ ने किया था अनुरोध
वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बताया कि डीलर कमीशन की राशि बढ़ाये जाने की मांग जनवितरण प्रणाली संघ के द्वारा भी किया जा रहा था। उनका अनुरोध था कि मंहगाई को देखते हुए कमीशन की राशि बढ़ाई जाए। 50 रुपये की राशि प्रति क्विंटल बढ़ने से उन्हें मदद मिलेगी।