logo

दीक्षांत समारोह : 79 टॉपर्स को गोल्ड मेडल तो 106 को पीएचडी की डिग्री...24,3,72 को 4 फरवरी को मिलेंगी डिग्रियां 

Budget22.jpg

रांचीः

4 फरवरी को रांची विश्वविद्यालय का 35वां दीक्षांत समारोह होने वाला है। राजभवन से इसकी अनुमति मिल गई है। कुलपति डॉ. कामिनी कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में 24,3,72 डिग्रियां दी जाएगी, वहीं कार्यक्रम में टॉपर्स को मेडल दिया जाएगा। पीएचडी धारक 106 लोगों को डिग्री दी जाएगी और 79 गोल्ड मेडल टॉपर्स को दिए जाएंगे।

ऑफलाइन कार्यक्रम में क्या होगा
ऑफलाइन कार्यक्रम के दौरान सिर्फ टॉपर्स को मेडल और पीएचडी धारकों को उपाधि दी जाएगी। बाकी विद्यार्थियों को पोस्ट से डिग्री भेजी जाएगी। कार्यक्रम आर्यभट्ट सभागार में 4 फरवरी को सुबह 11:30 बजे होगा। 

ग्रेजुएशन में 54 टापर्स 
कुलपति ने बताया ने कि रांची विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन में 54 टापर्स हैं। राज्यपाल रमेश बैस मुख्य अतिथि होंगे। बता दें कि दीक्षांत समारोह के लिए लगभग 12 कमेटियों का गठन किया गया है। समारोह के दौरान विद्यार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। छात्र-छात्राओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, इसके अलावा जितने भी शिक्षक आदि मौजूद रहेंगे सभी को कोविड-19 गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन करना होगा।