द फॉलोअप डेस्कः
मोतिहारी के पीपरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया। घटना का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने ताजा मिट्टी देखकर मृतक के परिजनों को सूचना दी। मृतक शुभलाल राम का शव पुलिस की मौजूदगी में जमीन से निकाला गया। घटना पीपरा थाना क्षेत्र के हरनारायणा गांव की है। जहां शुभलाल राम का अपनी पड़ोसी अशोक राम की पत्नी ललिता देवी से अवैध संबंध था। इस प्रेम प्रसंग से नाराज अशोक राम ने शुभलाल की हत्या कर दी। आरोप है कि शराब के नशे में अशोक राम ने अपनी पत्नी को बताया कि आज तुम्हारे प्रेमी को ऊपर पहुंचा दिया। इसके बाद शुभलाल का शव घर के पास ही जमीन में दफना दिया।
शुभलाल के बेटे ने बताया कि उनके पिता की गुमशुदगी का मामला पहले ही पीपरा थाना में दर्ज कराया गया था। हालांकि, पुलिस शव बरामद करने में नाकाम रही और मामले में कार्रवाई के नाम पर अशोक राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शुभलाल राम के परिजन और ग्रामीण लगातार उनकी तलाश में जुटे थे। ताजा मिट्टी देखकर ग्रामीणों ने शक जताया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को जमीन से निकाला गया।