logo

धनबाद क्राइम : प्रिंस खान के इशारे पर कारोबारी दीपक अग्रवाल को मारी थी गोली, 7 अपराधी धराए

7pakad.jpg

द फॉलोअअ टीम, धनबादः
धनबाद में अपराध अपने चरम पर है। कारोबारियों का जीना हराम हो चुका है, लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि धनबाद पुलिस ने 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लाईन में आज एसएसपी संजीव कुमार ने संवादाता सम्मेलन करके बताया कि मोस्टवांटेड अपराधी प्रिंस खान के कहने पर दीपक अग्रवाल पर गोली चलाई गई थी। यह गोली रंगदारी के लिए चलवाई गई थी। उस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच हथियार और 15 गोली बरामद किये गये हैं। साथ ही वह मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है, जिससे घटना को अंजाम दिया गया। 


जांच के लिए 12 टीमें बनाई गई थी
एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस की अलग-अलग कुल 12 टीमें बनायी थी। जांच के दौरान पहले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें राहुल सिंह, पिंटू महतो और विकास सिंह शामिल है। इन तीनों में दो जमुई और एक धनबाद का रहनेवाला है। इनकी योजना थी कि जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में हर दिन घटनाओं को अंजाम देंगे। एसपी संजीव सिंह ने यह भी बताया कि ये तीनों आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में ही थें तभी पुलिस इनको जीटी रोड से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद जांच का दायरा और बढ़ाया गया। 


सभी साजिशकर्ता पकड़े गये
जिसके बाद व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर गोली चलानेवाले मोहम्मद छोटू समेत रिहान राजा उर्फ राजा उर्फ आर्यन खान, आतिफ अली और साहिल अंसारी को पुलिस ने केंदुआडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। इस घटना में गोली चलाने वाले से लेकर बाईक चलाने वाला, हथियार सप्लाई करनेवाला और कांड का साजिशकर्ता सभी पकड़े जा चुके है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N