logo

गोमिया में जेपी नड्डा ने गिनाईं पीएम मोदी की उपलब्धियां, इज्जत घर से लेकर ग्रीन कॉरिडोर तक का किया जिक्र

ooooooooo.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज गोमिया में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में नड्डा ने कहा कि पीएम मोदी के स्वच्छ भारत योजना के तहत बहनों के लिए 11 करोड़ इज्जत घर बनाए गए, जिसने झारखंड की महिलाओं को इज्जत दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने 11 करोड़ बहनों को उज्जवला योजना देने का काम किया और करीब साढ़े 11 करोड़ घरों में हर घर जल, हर घर नल योजना के तहत स्वच्छ पानी पहुंचाने का काम किया। पीएम मोदी का झारखंड के लिए लगाव इसी बात से पता चलता है कि इसके विकास के लिए पीएम ने कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की। जानकारी हो कि पीएम ने आयुष्मान भारत योजना, मुद्रा योजना और आदिवासी कल्याण की अनेकों योजनाओं की शुरूआत झारखंड की धरती से की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंडवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए देवघर में एम्स बनाया। ताकि राज्य के लोगों को इलाज के लिए दिल्ला न जाना पड़े। स्थानीय लोगों को यहीं दिल्ली की तरह इलाज मिल सके। पीएम ने झारखंड को 5 नए मेडिकल कॉलेज भी दिए। साथ ही 12 वंदे भारत ट्रेन भी चलाए गए। पीएम ने संकल्प लिया है कि झारखंड में ग्रीन कॉरिडोर के रूप में 6 लेन रोड का निर्माण होगा, जो वाराणसी से कोलकाता तक वाया रांची जाएगा। इसके साथ ही राज्य में भाजपा की सरकार आते ही गोगो दीदी योजना के तहत हर बहन को प्रति माह 2100 रूपए दिया जाएगा और लक्ष्मी जोहार योजना के तहत 500 रूपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। वहीं, पीएम ने कहा है कि कुछ समय बाद राज्य में लोगों को गैस सिलेंडर लेने की जरूरत नहीं होगी। राज्यवासियों के घरों में पानी की तरह सस्ती गैस पाइप के माध्यम से आएगी। भाजपा ने देश में तेज गति से इंटरनेट लाने का काम भी किया है। आज देश के गरीब व्यक्ति भी QR के माध्यम से पेमेंट लेते हैं।अपने संबोधन के दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार आने पर 2 लाख 87 हजार युवाओं को नौकरी दी जाएगी। साथ ही सरकार 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगी। BJP झारखंड से बांग्लादेशी घुसपैठियों को भगाने का काम करेगी। ताकि कोई भी बांग्लादेशी बच्चा आदिवासी की जमीन नहीं ले पाएगा। आज कांग्रेस कोशिश कर रही है कि बांग्लादेशी घुसपैठ के जरिए लैंड जिहाद कर सके और इसमें हेमंत सरकार उनकी मदद करती है। ये बांग्लादेशी घुसपैठिए मदरसों में ठहरते हैं और वहां से इनका आधार कार्ड बनता है। फिर हेमंत सरकार इन्हें जमीन उपलब्ध कराने का काम करती है। मैं केवल हेमंत सोरेन नहीं बल्कि आरजेडी और कांग्रेस को भी भ्रष्टाचारी कहता हूं। इंडिया गठबंधन के सभी नेता या तो जेल में हैं या फिर बेल पर हैं। इसलिए झारखंड में एनडीए की सरकार बनाएं।

Tags - Gomia JP Nadda PM Modi Green Corridor Swachh Bharat Mission Ayushman Bharat Scheme Mudra Scheme Election News