logo

महंगी शराब की बोतलों में भरते थे सस्ती शराब, उत्पाद विभाग का होलोग्राम भी लगाते थे; 2 गिरफ्तार

sara.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची के लालपुर थाना क्षेत्र में केएम मल्लिक रोड पर एक मकान में छापेमारी कर उत्पाद विभाग की टीम ने नकली शराब जब्त किया है। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। बताया जा रहा है कि उत्पाद की टीम ने बुधवार को केएम मल्लिक रोड में शिव पूजन साहू के मकान में छापेमारी की। उस दौरान उक्त मकान में काफी संख्या में तैयार नकली विदेशी शराब बरामद की गई


उत्पाद की टीम ने मकान मालिक शिव पूजन साहू व उदय कुमार राय को गिरफ्तार किया। दोनों ने उत्पाद की टीम को बताया कि वे लोग 250 से 300 रुपए बोतल वाली शराब लाते थे, जिसे 800 से 900 रुपए वाली शराब की बोतलों में भर देते थे। महंगी शराब की खाली बोतलों को ये बाहर से मंगाते थे। शराब की बोतलें असली दिखे इसके लिए झारखंड उत्पाद विभाग का होलोग्राम भी उस पर लगाते थे। टीम ने उत्पाद विभाग का होलोग्राम 400 पीस जब्त किया है।

 कहां से लाते थे होलोग्राम
सहायक आयुक्त उत्पाद रांची अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि इन लोगों के पास उत्पाद विभाग का होलोग्राम, रैपर कहां से आता था, इसकी जांच की जा रही है। शहर के बीच लालपुर थाना क्षेत्र में जिस तरह से ये धंधा चल रहा था, वह चौंकाने वाला है। क्योंकि लालपुर थाना की पुलिस को भी इसकी भनक नहीं लगी और ये धंधा काफी महीनों से चल रहा था।