logo

नौकरों के पास करोड़ों हैं तो मालिकों की तिजोरी में कितना माल होगा, झारखंड में ED के एक्शन पर बोले पीएम

modi_photo2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
चतरा के सिमरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 का चुनाव केवल सरकार बनाने का चुनाव है। ये देश बनाने का चुनाव है। ये चोर लुटेरों से देश को बचाने का चुनाव है। आपके बच्चों का भविष्य सुनिश्चित करने का चुनाव है। आप तो जानते हैं न कि वे कौन लोग हैं जिनसे देश को बचाना बहुत जरूरी है। झामुमो, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के कारनामे, सोच और दिशा है, देश को बचाना समय की सबसे बड़ी मांग है।

कांगेस के सांसद के पास 300 करोड़ से ज्यादा कैश मिला

पीएम ने आगे कहा कि आपने देखा, कैसे झाममो और कांग्रसे के ठिकानों से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं। यहां, मंत्री, मंत्री का पीए, पीए का भी नौकर. मैंने कभी इतना नोट नहीं देखा। यहां नोटों का पहाड़ उगाने का काम झामुमो, कांग्रेस कर रहा है। बेशर्मी देखिए, इतनी नोट निकलने के बाद शर्म से माथा झूक जाये, लेकिन ये ऐसे बेशर्म है कि उनको कोई परवाह नहीं है। तब देश के लिए संकट और गहरा हो जाता है। जब कर्मियों के घरों से करोड़ों मिल रहे हैं, तो मालिकों की तिजोरी में कितना काला धन होगा। कांगेस के सांसद के पास 300 करोड़ से ज्यादा कैश मिला। नोट गिनने वाली मशीनें हांफने लगी। ये पैसा आपसे लूटने वालों के खिलाफ मैं पूछना चाहता हूं कड़ी सजा होनी चाहिए की नहीं। कौन करेगा। जिसके पास कोई दाग नहीं नहीं लगा है न वो आपका बेटा मोदी कर सकता है।

Tags - PM ModiPM Modi in chatrachatra loksabha seatloksabha election 2024loksabha chunav 2024BJPcongressJMM