logo

आज नहीं तो कल जवाब देना होगा, नागरिक कर्तव्यों का पालन करें सीएम हेमंत- राज्यपाल

CP_radhakrishnan_4.jpg

द फॉलोअप डेस्क
सीएम हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी को लेकर राज्यपाल का बयान सामने आया है। राज्यपाल ने कहा है कि सीएम आज जवाब नहीं दे रहे तो कल देना होगा। एक सच्चे नागरिक के रूप में कानून का पालन करना चाहिए। झारखंड के लॉ एंड ऑडर के सवाल पर राज्यपाल ने कहा है कि राज्य की व्यवस्था की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। मैंने इसे लेकर कई बार चिंता व्यक्त किया है। इसपर कार्रवाई की जानी चाहिए। गौरतलब है कि सोमवार यानि आज अहले सुबह ईडी की टीम दिल्ली स्थित सीएम आवास पर पहुंची है। कहा जा रहा है कि जमीन घोटाला मामले में ईडी सीएम से वहीं पूछताछ कर सकती है। हालांकि सीएम हेमंत अपने दिल्ली आवास पर मौजूद नहीं है। सीएम कहां है इसकी जानकारी खबर लिखने तक नहीं मिली थी। ईडी के दिल्ली स्थित सीएम आवास पहुंचे को लेकर झामुमो के प्रदर्शन को लेकर रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है।