द फॉलोअप डेस्क
हजारीबाग जिले में बाइकों के मॉडिफाइड साइलेंसर से पटाखों जैसी आवाज निकालकर लोगों को परेशान करने वाले बाइकर्स पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। हजारीबाग एसपी ने साफ कर दिया है कि ऐसे बाइकर्स पकड़े गए तो जुर्माने के साथ-साथ उन पर केस दर्ज कर जेल भेजा जा सकता है।
5 हजार का जुर्माना और साइलेंसर जब्त
हजारीबाग ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे बाइकर्स के खिलाफ अभियान चलाना शुरू कर दिया है। इन बाइकर्स पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा है और उनकी बाइकों से मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त किए जा रहे हैं। बार-बार चेतावनी के बावजूद सुधार न होने पर अब पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायतों के बाद हुई कार्रवाई
पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि शहर में कई बाइकर्स, खासकर बुलेट चालकों ने अपने साइलेंसर को मॉडिफाई करवा लिया है। उनकी बाइकें गोली और पटाखों जैसी तेज आवाज निकालती हैं, जिससे आम लोगों को परेशानी हो रही थी। शिकायतें मिलने के बाद एसपी के निर्देश पर जिले में यह अभियान शुरू किया गया।
साइलेंसर मॉडिफाई करना गैरकानूनी
जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में विभिन्न चौक-चौराहों पर अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी के साइलेंसर के साथ छेड़छेाड़ करना गैरकानूनी है। उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे बाइकर्स की जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
बाइकर्स को चेतावनी
अभियान के तहत अब तक 2 दर्जन से अधिक बाइकर्स पर कार्रवाई की जा चुकी है। एक मामले में बलबीर सिंह नाम के एक बुलेट चालक पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया और उनका मॉडिफाइड साइलेंसर जब्त कर लिया गया। बलबीर ने स्वीकार किया कि यह उनकी गलती थी और दोबारा ऐसा न करने का वादा किया। हजारीबाग प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अगर उनकी बाइक में मॉडिफाइड साइलेंसर लगा है, तो उसे तुरंत हटा लें। पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। प्रशासन का यह कदम लोगों की सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए उठाया गया है।