द फॉलोअफ डेस्क
केंद्रीय मंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार बनी तो माताओं-बहनों को 2100 रुपये महीना दिए जाएंगे। साथ ही बताया कि बीजेपी का संकल्प पत्र अंतिम चरण में है। इस पत्र में नौकरी, महिला सशक्तिकरण, किसानों के मुद्दे शामिल हैं। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी की सरकार बनते ही कैबिनेट में खाली पदों को भरने का फैसला किया जाएगा। कैलेंडर बना कर समय पर परीक्षी भी कराई जाएगी।
मंईंया सम्मान योजना बीजेपी का प्रोडक्ट
बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने परिवर्तन यात्रा में सभा को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सरकार की मंईंया सम्मान योजना को बीजेपी का प्रोडक्ट कहा। बीजेपी की सरकार ने ऐसी योजना अन्य राज्यों में पहले से ही लागू कर रखी है। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो झारखंड की माताओं और बहनों को 2100 रुपये हर माह दिए जाएंगे। बीजेपी पहले से ही मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, आडिशा में माताओं-बहनों को सम्मान राशि देती है। झामुमों ने चुनाव से ठीक पहले नकल कर के ये योजना निकाली है। जबकि हेमंत सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 2000 प्रतिमाह चूल्हा खर्च देने का वादा किया था।
बीजेपी सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में खाली पदों को भरा जाएगा
साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बीजेपी का संकल्प पत्र अंतिम चरण में है। इसमें नौकरी, महिला सशक्तिकरण, किसानों के मुद्दे शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में 2.87 लाख से ज्यादा पद खाली हैं। बीजेपी सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में खाली पदों को भरने का फैसला किया जाएगा। उन्होंने झामुमो सरकार पर घुसपैठियों को वोट बैंक समझने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी राष्ट्रीय पार्टी है, विकास के काम करती है। रघुवर सरकार के विकास को जनता आज भी याद करती है।