द फॉलोअप डेस्कः
गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनियाडीह में एक युवक ने सुसाइड कर लिया है। मृतक की पहचान पवन राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पत्नी से हुए विवाद के बाद पति ने यह कदम उठाया है। कहा जा रहा है कि बीती रात को पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसी के बाद पवन ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है।
सुबह दरवाजा नहीं खोल रहा था पवन
सुबह जब परिजन पवन के कमरे का दरवाजा खोल रहे थे, तो अंदर से कोई आवाज नहीं आ रही थी। इसके बाद पड़ोसियों को बुलाकर परिजनों ने दरवाजा खोला। इसके बाद का दृश्य देखकर सबके होश उड़ गये। परिजनों ने देखा कि पवन फंदे से लटका हुआ था। घटना के बाद आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी
घटना की सूचना फौरन मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारा और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना के बाद परिजनों का और रो-रोकर बुरा हाल है.